कर्नाटक ने भी किया किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का ऐलान l
किसान आंदोलन से डरी सभी सरकारों मे जैसे क़र्ज़ माफ़ी की होड सी लग गई है l अन्य तीन राज्यों उप्र , महाराष्ट्र , पंजाब ने किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया था और अब कर्णाटक ने भी किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया है l
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा की किसान परेशान थे वो क़र्ज़ माफ़ी का बोल रहे थे हम ने उन की बात सुनी और यह फैसल किया की हम किसानो के 50 हज़ार तक के क़र्ज़ माफ़ करेंगे l इस से राज्य पर 8165 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा l
इस का असर करीब 23 लाख किसानो को राहत मिलेगी l
Related Posts
Comments are closed.