राजौरी । सीमा पार से घुसपैठ करवाकर भेजे चार आतंकियों के सुंदरबनी मुठभेड़ में मारे जाने से हताश पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को पुंछ व राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। इसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। भारत ने भी पाक को कड़ा जवाब दिया है।
पाकिस्तान ने शाम को नौशहरा के लाम व पुंछ के किरनी सेक्टर में अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागे। गोलाबारी में लाम सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात नायक टीएस रमन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भारतीय सेना की ओर से भी पाक को करारा जवाब दिया जा रहा है। देर रात समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही थी। इससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना इस गोलाबारी की आड़ में अधिक से अधिक आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है।
Comments are closed.