मुंबई। कैमरे पीछा करते रहते हैं…। वो चाहे ग़म में हों। मुश्किलों में हों। दुखों के पहाड़ को चीर कर अपनी ज़िंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हों। कैमरे फिर भी अपना काम नहीं छोड़ते। इमोशनलेस इन्हीं कैमरों ने धड़क के सेट पर फिर अपनी हरकतें कर ही दीं। जाह्नवी तस्वीरों में कैद क्या हुई, करण जौहर का सेट पर ‘फोन बैन फरमान’ भी तार-तार हो गया।
बात करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म धडक के शूटिंग के दौरान की है। धड़क की शूटिंग इन दिनों कोलकाता में हो रही है। कुछ दिन पहले ही जाह्नवी, बेहद मुश्किलों भरे हालत को पार कर शूटिंग पर वापस लौटीं हैं। माँ श्रीदेवी के निधन के बाद उनका पहला शॉट , किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं था। पर कहते हैं एक बार में भी परफेक्ट टेक दिया। एक सुपरस्टार माँ की बेटी ने दिखाया कि ‘शो मस्ट गो ऑन’ का मतलब क्या होता है। लेकिन शूटिंग के साथ उनकी तस्वीरें अब पहले की तरह फिर वायरल होने लगी हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही ख़बर आई थी कि फिल्म धड़क के सेट पर फोन बैन का आदेश दे दिया गया है। करण जौहर ने यह बैन लगाने को कहा था । बताया जा रहा था कि, फिल्म के अहम सीन के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। इसके बाद करण जौहर ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के फोन को बैन कर दिया है। ऐसा कहा गया कि अब फिल्म की शूटिंग के वक्त कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ हो, लगता तो नहीं है। तस्वीरें आ रही हैं। कैमरे अपना काम कर रहे हैं। पता नहीं फोन वाले कैमरे हैं या …
मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट का ये हिंदी रिमेक शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी के हीरो हैं और फिल्म इस साल 20 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments are closed.