अंगूरी भाभी शिल्पा और रिंकू भाभी सुनील की तो जम गई जोड़ी, कपिल का क्या होगा

मुंबई। अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपको जानकारी दी थी कि सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे एक साथ कुछ प्रोजेक्ट डिस्कस करते नजर आये थे और उस वक्त से संकेत मिल गये थे कि दोनों साथ आने जा रहे हैं। अब लगता है लगभग तय है कि दोनों साथ आ रहे हैं।

शिल्पा शिंदे ने हाल ही में इंस्टाग्राम में अपना जो अवतार धारण किया है और जो झलक दर्शकों के सामने प्रस्तुत की है, उससे यह अनुमान लगाना बिल्कुल वाजिब है कि रिंकू भाभी यानि सुनील ग्रोवर और अंगूरी भाभी फेम यानि शिल्पा शिंदे दोनों साथ में मिल कर कुछ तो खिचड़ी पकाने वाले हैं और दोनों किसी न किसी रूप में साथ आने वाले हैं। चूंकि शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुनील ग्रोवर के हिट सांग रिंकू भाभी का अवतार लेकर इस गाने पर मस्ती करतीं नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है कि जिंदगी सिर्फ तीन चीजों से बनती हैं एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट। उन्होंने इस गाने को सुनील ग्रोवर का मास्टपीस बताया है। शिल्पा इस वीडियो में अंगूरी भाभी के लुक में भी नजर आ रही हैं, तो यह मुमकिन है कि ये दोनों जो शो लेकर आने वाले हैं, उसमें वह इसी लुक में नजर आयें। अब ऐसे में इस बात पर सस्पेंस जारी है कि यह शो किस फॉरमेट में होगा और किस चैनल पर इसकी लांचिंग होगी या फिर यह वेब शो होगा लेकिन अगर दोनों साथ आते हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि दोनों कुछ अलग लेकर आयेंगे।

https://instagram.com/p/BgsjdaGAot0/?utm_source=ig_embed

ऐसे में कपिल शर्मा के शो ‘फैमिली टाइम’ पर इसका क्या असर होगा, यह देखना लाजिमी होगा। चूंकि उनके पहले एपिसोड में तो कुछ भी नयापन नजर नहीं आया है। दर्शकों को पुराने कपिल शर्मा शो के अंदाज में ही नये शो का नाम बदल कर परोसा गया है। आने वाले एपिसोड में कपिल से यही उम्मीद है कि वह कुछ बदलाव जरूर करेंगे।

Comments are closed.