नई दिल्ली । विमानन कंपनी गोएयर ने यात्रियों के लिए सस्ते हवाई सफर की पेशकश की है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक गोएयर 991 रुपये में (सभी कर समेत) टिकट उपलब्ध करा रही है। इसके तहत पांच अप्रैल तक टिकट बुक की जा सकती है। कंपनी ने बताया है कि यात्री गोएयर की एप से टिकट बुक करने पर 10 फीसद की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इसके लिए GOAPP10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या कहना है गोएयर का-
गोएयर ने कहा, “गोएयर के साथ न्यूनतम किराये का मजा लीजिए! हमारे सबसे कम किराए 991 रुपये में भरें उड़ान। स्मार्ट बनें और ज्यादा बचत करें। गोएयर की एप से बुकिंग कर GOAPP10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करें और 10 फीसद की अतिरिक्त छूट पाएं। जल्दी कीजिए ऑफर पांच अप्रैल तक वैध है। अभी बुक करें।”
गोएयर ऑफर के तहत बगडोगरा से गुवाहाटी तक के रूट के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 991 रुपये है। वहीं इस ऑफर के तहत गुवाहाटी से बगडोगरा तक 1346 रुपये, पटना से कोलकता 1505 रुपये, मुंबई से अहमदाबाद 1556 रुपये, पटना से रांची तक के लिए 1560 रुपये, अहमदाबाद से मुंबई तक के लिए 1608 रुपये की शुरुआती कीमत है। इस ऑफर में शामिल अन्य रूट्स कंपनी की वेबासइट से देखें जा सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत सीमित सीट्स हैं। टिकटों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
Comments are closed.