सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने विस्तार की ओर बढ़ाये कदम,देशभर में लांच करेंगे 500 ब्रांचेस

 

इंदौर, मार्च 23, 2018. स्मॉल फाइनेंस बैंकों की श्रेणी में तेजी से वृद्धि की ओर अग्रसर ‘सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक’ (एसएसएफबी) ने आज यहाँ एक महत्वपूर्ण घोषणा की. इस घोषणा के अनुसार यह बैंक शीघ्र ही अपने कदमों का विस्तार करते हुए 500 नई ब्रांचेज की लॉन्चिंग करेगा जिनमें से 28 शाखाएं मध्यप्रदेश में लॉन्च होंगी।

इस अवसर पर बात करते हुए, श्री भास्कर बाबू, एमडी तथा सीईओ, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने कहा-‘हमने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 500 करोड़ रुपए के जमा राशि के आधार तथा करीब 1,352 करोड़ के सकल ऋण पोर्टफोलियो के साथ 37 प्रतिशत की दर से वृद्धि करते हुए सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा किया है. अपने कार्य संचालन के पहले वर्ष में, हमारा प्रयास मूल तत्वों को सही तरीके से प्राप्त करने का रहा. अगले वित्तीय वर्ष में हम अपनी 216 माइक्रोफाइनेंस शाखाओं को बैंकिंग आउटलेट्स में परिवर्तित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

श्री बाबू ने आगे कहा कि-‘हम इस उद्योग में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों में से एक की पेशकश करते हैं. वर्तमान में हमारे यहाँ एक बचत खाते के जरिये7.25 प्रतिशत की ब्याज दर पाई जा सकती है जबकि एक एफडी पर ग्राहक 8.75 तक की ब्याज दर प्राप्त कर सकता है. वहीं सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए 9 प्रतिशत की दर से ब्याज दर की पेशकश की जाती है. वित्तीय समावेशन में मदद करने के लिए हम अपने ग्राहकों को घर पहुँच बैंकिंग की सुविधा देते हैं और हमारा प्रयास उनके लिए ऋणदाता से आगे बढ़कर उनके लिए सम्पत्ति निर्माण में सहायक बनने का है. अपने व्यावसायिक नजरिये के मद्देनजर हम एक स्वस्थ और सार्थक जीवन के निर्माण की योजना रखते हैं और चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में हमारे ग्राहक हमारे साथ वृद्धि करें।’

उन्होंने कहा- ‘सूर्योदय में मजबूत प्रबंधन, पारदर्शिता तथा उच्च कोटि के ग्राहक अनुभव के स्तर पर कोई समझौता नहीं होता और हम विश्वास करते हैं कि ये सारे साझेदार जो बैंकिंग पृष्ठभूमि से हैं, ग्राहकों की जरूरतों को समझने तथा उन्हें सेवाएं देने के और अधिक सुझावों से हमें परिपूर्ण करेंगे। यह एक अनूठा बिजनेस मॉडल है जिसके जरिये हम अवसरों और वृद्धि को देखते हैं l

– स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर आईएफसी तथा एचडीएफसी जैसे कई बड़े और प्रतिष्ठित निवेशकों के सहयोग से एसएसएफबी ने एक सफल वर्ष पूरा किया l

– एसएसएफबी अपने कस्टर्मर्स को उनके घर पर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता है और इस तरह से उन्हें फॉर्मल बैंकिंग चैनलों में सम्मिलित कर वित्तीय समावेशन में सहायता दी जाती है.एसएसएफबी कस्टमर्स को बहुत सहज और सरल तरीके से बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाकर उन्होंने फॉर्मल बैंकिंग चैनल्स तक पहुँचने में सहायता प्रदान करती है, साथ ही वित्तीय समावेशन में सहायता करते हुए एसएसएफबी इस उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धात्मक डिपॉजिट रेट्स की पेशकश भी करती है. इसके अंतर्गत वर्तमान में एक सेविंग अकाउंट (बचत खाता) के जरिये यहाँ 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर पाई जा सकती है जबकि एक एफडी पर ग्राहक 8.75 तक की ब्याज दर प्राप्त कर सकता है l

सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए 9 प्रतिशत की दर से ब्याज दर की पेशकश की जाती है. 

– एसएसएफबी के पास वर्तमान में 500 करोड़ से अधिक का जमा राशि का आधार है. इसका सकल ऋण पोर्टफोलियो 1350 करोड़ से अधिक का है जिसमें गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 37 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है.

Comments are closed.