नई दिल्ली: रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जेल की सजा से बचने का हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में वह स्पेनिश ट्रेजरी विभाग के साथ संपर्क कर रहे हैं. स्पेन की मडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. रोनाल्डो के मैनेजर ट्रेजरी विभाग साथ लगातार बातचीत में हैं कि उनके पर मंडरा रही मुसीबत किसी भी तरह से टल जाए.
Fight as one, rise together !⚽
The new @Portugal National Team Collection, available on
March 23rd on https://t.co/vmUIWvypW2 #Portugal #NikeFootball #TudoPorPortugal @nikefootball pic.twitter.com/xJMxXU64Tt— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) March 20, 2018
ध्यान दिला दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को ही स्पेनिश लीग में अपनी 34वी हैट्रिक जमाने के साथ ही अपने करियर की 50वीं हैट्रिक जड़कर इतिहास रच डाला था. रोनाल्ड की इस चर्चा का जश्न अभी फीका भी नहीं पड़ा था, लेकिन उनके लिए यह मुसीबत में डालने वाली खबर आ गई.
स्पेनिश ट्रेजरी विभाग ने पिछले सप्ताह रियल क्लब के एक अन्य खिलाड़ी शाबी आलोंसो के खिलाफ आठ साल की जेल की सजा की अपील की थी. इसे देखते हुए रोनाल्डो और उनके प्रबंधक ने उनके खिलाफ आरोपों को खत्म करने के लिए बातचीत से मामला सुलझाने का फैसला लिया.
अभी तक रोनाल्डो भी आलोंसो की तरह स्वयं पर लगे आरोपों को खारिज कर रहे थे, लेकिन अब वह स्पेनिश ट्रेजरी विभाग को एक खाली चेक देने की सोच रहे हैं, ताकि वह जेल की सजा से बच सकें.
Comments are closed.