किसान आन्दोलन की आग देश के सभी सरकारों को डरा रही है और उस क्रम मे नया नाम पंजाब का जुड़ गया है l पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग की , टी . हक़ की एक कमिटी जिस का गठन पंजाब सरकार ने की थी उसी समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया l कैबिनेट मीटिंग मे अमरिंदर सिंह ने 5 एकड़ ज़मीन तक के किसानो के 2 लाख तक के फसली क़र्ज़ पुरी तरफ माफ़ कर दिए l
इस का फ़ायदा लगभग 11 लाख किसानो को मिलने की उम्मीद है l साथ ही जो किसान ख़ुदकुशी कर चुके है उन का भी क़र्ज़ सरकार चुकाएगी l ख़ुदकुशी करने वाले किसानो की सहायता राशी अब 5 लाख कर दि गई है l
Comments are closed.