दिल्ली: पत्नी से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ा शख्स, कूदने की घमकी भी दी

नई दिल्ली: पत्नी के साथ झगड़ने के बाद 40 वर्षीयएक व्यक्ति बाराखम्भा रोड स्थित एक टावर पर चढ़ गया और वह उसपर से कूदने की धमकी देने लगा. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान तुगलकाबाद के निवासी नबीसार के रूप में हुई है और उसके मानसिक रूप से परेशान रहने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद टावर पर चढ़ गया और कुछ महिलाओं के समझाने के बाद चार घंटे बाद वह नीचे उतर गया

Comments are closed.