राष्ट्रपति चुनाव : मुलायम ने की बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया l

बीजेपी ने 23 से पहले नाम के ऐलान की बात की है l 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मेदवार को समर्थन देने की घोषणा की है l मगर यह इस शर्त के साथ की है की कोई भी कट्टर चेहरा उम्मीदवार ना हो l कल मुलायम से बीजेपी समिति की मुलाकात के बाद यह घोषणा आज मुलायम सिंह ने की l 

अभी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश है और उन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुए है l भूतकाल कल की घटनाओं को देखते हुए मुलायम की घोषणा अभी पक्की नहीं मानी जा सकती क्योकि पार्टी के सभी फैसले अखिलेश ही लेते है और वो अभी भी कांग्रेस का समर्थन करते है l भविष्य की रणनीति क्या होती है यह देखना होगा l बीजेपी ने 23 से पहले नाम के ऐलान की बात की है l 

Comments are closed.