‘सामुहिक विवाह योजना’ के तहत मुरादाबाद में 34 मुस्लिम और 30 हिंदू जोड़ों की शादियां

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अनोखा शादी समारोह देखने को मिला. एक ही मंडप के नीचे कई सारे हिंदू-मुस्लिम जोड़ों की शादियां संपन्न हुई. गुरुवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 64 जोड़े की शादी हुई. यह भव्य शादी समारोह मुरादाबाद नगर निगम की ओर से आयोजित कराया गया था. इनती बड़ी संख्या में शादियां पंचायत भवन के परिसर में संपन्न हुई.

मुरादाबाद नगर निगम के शहर आयुक्त अवनीश कुमार ने कहा कि 64 जोड़े की शादी में 34 जोड़े मुस्लिम समुदाय से आते हैं, तो वहीं 30 हिंदू समुदाय से. इन सभी को मैरिज सर्टिफिकेट दिये गये, 20-20 हजार रुपये का चेक भी दिया गया और बुनियादी जरूरत की चीजें मसलन कंबल वगैरह मुहैया कराई गई. बता दें कि इन सभी चीजों का प्रावधान सरकार की योजना में है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लिए सरकार अच्छी रकम भी खर्च करती है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन करवाया जाता है.

Comments are closed.