आज विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा की जानकारी देते हुए बताया की मोदी अमेरिका मे ट्रम्प से प्रस्तावित मुलाकात के अलावा दो अन्य देशो पुर्तगाल और नीदरलैंड्स भी जाएंगे l
मोदी 24 को को यात्रा पे निकलेंगे और इसी दिन वो पुर्तगाल पहुचेंगे, फिर वहाँ वो वहाँ के टॉप लीडर से मिलेंगे और वापिस 25 को अमेरिका आ जायेंगे l
मोदी 25 एवं 26 को अमेरिका मे रहेंगे और 26 को वो अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से प्रस्तावित मुलाकात करेंगे जहाँ वह h1 बीजा , पेरिस समझौता एवं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगे l
मोदी 27 को नीदरलैंड्स पहुंचेंगे और वहाँ के लीडर्स से वार्ता करने के बाद वो वापिस इंडिया आयेंगे l
Comments are closed.