वाधवानी फाउंडेशन के ‘एनईएन ई वीक 2018″ के ग्रांड फिनाले में एक्रोपोलिस नॉर्थ कैंपस के प्रो. अतुल भरत ने जीता फैकल्टी ऑफ़ डिकेड अवार्ड

  • एक्रोपोलिस नॉर्थ कैम्पस, इंदौर ने एनइएन (NEN) ई-वीक स्टार अवार्ड जीता।
  • ई वीक वाधवानी फाउंडेशन के नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क (एनईएन) का फ्लैगशिप आयोजन है
  • इ वीक 2018 दसवा एडिशन और एशिया का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योर इवेंट है जिसमे एक सप्ताह अर्थार्त 10 से 16 फरवरी 2018 तक 45 शहर, पांच हजार इवेंट्स और आठ लाख प्रतिभागी शामिल हुए
  • इस बार की थीम “लिव युअर एंटरप्रेन्योरियल ड्रीम >>ब्रेक बैरियर्स. क्रिएट वेल्थ. चेंज इंडिया”
  • नई दिल्ली के सिरि फोर्ट ऑडिटोरियम में 24 फरवरी 2018 को हुआ मेगा फिनाले समेत भव्य आयोजन
  • छात्र, फैकल्टी सदस्य, निवेशक, ई-सेल और अन्य एंटरप्रेन्योरियल कम्युनिटी के सदस्यों आदि ने लिया हिस्सा 

 नई दिल्ली के सिरि फोर्ट ऑडिटोरियम में आज एशिया का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योरशिप इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमे 45 शहरों, पांच हजार इवेंट्स  और आठ लाख प्रतिभागियों को शामिल करने के साथ चले ई वीक कैंपेन के बाद यहां  ग्रांड फिनाले  और अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई। यह ई वीक का 10वां संस्करण था। आयोजन में छात्र, ई-सेल सदस्य, ई-लीडर्स, एंटरप्रेन्योरियल कम्युनिटी के सदस्यों समेत एक हजार लोग मौजूद थे। 

इस बार ई वीक 2018 की थीम ‘लिव युअर एंटरप्रेन्योरियल ड्रीम..ब्रेक बैरियर्स.क्रिएट वेल्थ.चेंज इंडिया” थी। यह थीम एंटरप्रेन्योर के कभी हार न मानने, सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोशिश करने के साथ दुनिया में बेहतर बदलाव करने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की विचारधारा को प्रतिबिंबित करती है। ई वीक 2018 लोगों को सपने देखने और एंटरप्रेन्योर बनने के लक्ष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने का आहृान करती है। अगर आपके पास कुछ नया करने का आइडिया है तो यही समय है उस पर काम करने और उसे शुरू करने का। 

डॉ.रोमेश वाधवानी , सिलिकॉन वैली के एंटरप्रेन्योरशिप और वाधवानी फाउंडेशन के फाउंडर और चेयरमैन और श्री अमिताभ कांत, सीईओ , नीति आयोग ने आयोजन में लोगों को संबोधित किया।

आयोजन में ‘एक्सलरेटिंग स्टार्टअप एंड एसएमई ग्रोथ थ्रू एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टमस ” और ‘इनेबलिंग लार्ज स्केल क्रिएशन ऑफ स्टार्टअप्स इन इंडिया” विषय पर दो प्रभावी पैनल डिस्कशन भी कार्यक्रम में शामिल थे। आईएन के टॉक्स संस्थापक लक्ष्मी प्रथूरी की मौजूदगी में हुए दोनों डिस्कशन में डॉ. वाधवानी, फाउंडर और चेयरमैन, वाधवानी फाउंडेशन और श्री अमिताभ कांत, सीईओ , नीति आयोग समेत दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। डिस्कशन में जीवी रविशंकर, एमडी, सिक्योआ कैपिटल, संजीव भिखचंदानी, सह-संस्थापक, नौकरी डॉट कॉम, प्रोफेसर.वी.रामगोपाल राव, डायरेक्टर-आईआईटी दिल्ली और कुणाल उपाध्याय, सीईओ, सेंटर फॉर इनोवेशन,इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई- आईआईएम अहमदाबाद) भी मौजूद थे। 

ई वीक में प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक फिल्मों की स्क्रीनिंग, सफल एंटरप्रेन्योरर्स से चर्चा, पैनल डिस्कशन, बिजनेस प्लान और कौशल विकास पर आधारित वर्कशॉप, बिजनेस और टेक बाजार, जागस्र्कता अभियान जैसी कई गतिविधियां शामिल रहती हैं। एक सप्ताह के प्रयास के बाद अवॉर्ड समारोह आयोजित होता है। इस बार ई वीक के 10वें संस्करण में ‘डेकेड अवॉर्ड” भी शामिल थे। 

  1. एनईएन एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम अवॉर्ड्स
  • एनईएन (NEN) मेंटर ऑफ द डेकेड: श्री दीपक खैतान, कोलकाता
  • एनईएन (NEN) फैकल्टी ऑफ द डेकेड: प्रो. अतुल भरत, एक्रोपोलिस नॉर्थ कैंपस, इंदौर और डॉ आभा ऋषि, बिमटेक (BIMTECH), नॉएडा
  • एनईएन (NEN) स्टार्टअप्स ऑफ द डेकेड:
  • शशांक एन डी (N D), को-फाउंडर व सीईओ, प्रेक्टो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • स्वाति बोंडिया, क्लेप (CLAP) (प्रीवियसली ओम शांति ट्रेडर्स)
  • सुब्रत कर, विदूली मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड
  • अभिषेक हुम्बाद & ऋचा बाजपाई, गूदेरा (प्रीवियसली नेक्स्टजेन)
  • संतोष पलावेश, फाउंडर, यूएमएम (UMM) स्टूडियोज
  • ईश्वर विकास, मुकुंदा फूड्स    
  1. एनईएन ई-वीक अवॉर्ड्स
  • एनईएन (NEN) ई-सेल ऑफ द ईयर अवॉर्ड: प्रो. अविजित बॉस, इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (इंजीनियरिंग कैंपस), कोलकाता
  • एनईएन (NEN) ई-लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: अब्दुल अज़ीज़ तालीब, मफ़ाखम जह कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • एनईएन (NEN) ई-वीक स्टार अवॉर्ड्स: 
  • एक्रोपोलिस नॉर्थ कैंपस, इंदौर
  • वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, हैदराबाद
  • मफ़ाखम जह कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (इंजीनियरिंग कैंपस), कोलकाता     

ई वीक 2018 के सफल आयोजन पर रोशनी डालते हुए डॉ. अजय केला, प्रेसिडेंट और सीईओ, वाधवानी फाउंडेशन ने कहा, ‘हर महीने लाखों युवा वर्कफोर्स का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में भारत को निपुण युवाओं को रोजगार ढूंढने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बनाना है। वाधवानी फाउंडेशन हर बार और अधिक साहसी एंटरप्रेन्योरर्स की जरूरत है। केवल वेंचर शुरू करना समस्या का हल नहीं है लेकिन हमारे लक्ष्य का विस्तार करना और चुनौतियों का हल करना है।  ई वीक 2018 ने इसी विचारधारा का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है। हम आयोजन को मिली प्रतिक्रिया और लोगों की सक्रिय मौजूदगी को लेकर प्रफुल्लित हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वाधवानी फाउंडेशन के बारे में-

वाधवानी फाउंडेशन की स्थापना सन 2000 में डॉ. रोमेश वाधवानी द्वारा उभरती अर्थव्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर रोज़गार निर्माण के द्वारा आर्थिक विकास की गति को तीव्र करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी। यह फाउंडेशन भारत इंडोनेशिया मलेशिया फिलीपीन्स ईस्ट अफ्रीका, तथा लैटिन अमेरिका में स्थित है और इन स्थानों पर शासन, कॉरपोरेट्स सलाहकारों निवेशकों तथा शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके द्वारा प्रारम्भ चार इनिशिएटिव एंटरप्रिन्योरशिप कौशल विकास तथा इनोवेशन के जरिये रोज़गार का निर्माण कर रहे हैं।

 

 

नेशनल एंटरप्रिन्योरशिप नेटवर्क (NEN)

नेशनल एंटरप्रिन्योरशिप नेटवर्क (NEN) छात्र एंटरप्रिन्योर्स स्टार्टअप्स तथा एसएमईस को प्रेरित और शिक्षित करता है ताकि वे उच्च मूल्य वाले रोजगार का निर्माण कर सकें। इसके साथ ही एनईएन ने शहर आधारित एंटरप्रिन्योरियल इकोसिस्टम की रचना का भी काम किया है जिसमें सलाहकार निवेशक तथा स्टार्टअप को सहयोग देने वाले इन्क्यूबेटर्स और एसएमईस शामिल हैं।

 

ग्लोबल इनोवेशन नेटवर्क (GIN)

ग्लोबल इनोवेशन नेटवर्क (GIN)का उद्देश्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में चुनौतियों का हल निकलने वाले विश्व स्तरीय अनुसन्धान संस्थानों की रचना करना है जो कि वैश्विक संगठनों के निर्माण का भी नेतृत्व करता है। 

 

ग्लोबल स्किल्स नेटवर्क (GSN)

ग्लोबल स्किल्स नेटवर्क (GSN) का लक्ष्य ऐसे कॉलेज न जा पाने वाले हाई स्कूल पास छात्रों को पर्याप्त कार्य-कौशल से लैस करना है जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक सहयोग देने में सक्षम हो सकें।

 

पॉलिसी रिसर्च नेटवर्क (PRN)

पॉलिसी रिसर्च नेटवर्क (PRN) तीव्र आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य के साथ इनोवेशन एंटरप्रिन्योरशिप कौशल विकास तथा रोज़गार केंद्रित सूचित नीति कार्रवाई के लिए डाटा आधारित रिसर्च इनपुट्स उपलब्ध करवाता है।

 

For more details on E-Week, please visit https://eweek.wfnen.org/

 

For media queries, please contact:

Nehal Pandya                                                    08971220587                                      nehal.pandya@wfglobal.org

 

Comments are closed.