लक्ष्मी नारायण कालेज ऑफ़ फामेर्सी मे एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

इंदौर 1 मार्च | लक्ष्मी नारायण कालेज ऑफ़ फार्मेसी (आर.सी.पी.) इंदौर द्वारा ‘‘ऐप्लीकेशन ऑफ़ ग्रीन केमेस्ट्री इन फार्मा इण्डस्ट्रीज‘‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई । इसमें प्रबंध निदेशक श्रीमान सुप्रभात चौकसे एवं डॉ. संध्या चौकसे द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. जैन एवं विशिष्ठ अतिथी डॉ. संजय जैन एवं डॉ.पवन दुबे ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. आर. के. नेमा द्वारा सभी माननीय अतिथियों का स्वागत तथा परिचय कराया गया एवं सेमिनार की विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान सेमिनार के विषय ‘‘ऐप्लीकेशन ऑफ़ ग्रीन केमेस्ट्री इन फार्मा इण्डस्ट्रीज‘‘ पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। डॉ. अरूण गुप्ता, डॉ.तमन्ना नरसिंघानी ने ग्रीन केमेस्ट्री के सिद्ंातो की व्याख्यान की। श्री अभिनव खण्डेलवाल ने एक्सपोर्ट मेंनेजमेट पर व्याख्यान दिया। इस आयोजन में देशभर से आये विघार्थियों, केमेस्ट्री सदस्यो, रिसर्च स्कालर्स को ग्रीन केमेस्ट्री की नवीनतम् तकनिक से रूबरू करवाया गया। प्रतिभागियों ने अपने शोधप़त्र एवं पोस्टर प्रस्तुत किये।

संगोष्ठी के आयोजक डॉ..विवेक श्रीवास्तव ने म.प्र.कांउसिल ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी का अनुदान देने के लिये आभार मानते हुए कहा कि भाविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओ का आयोजन किया जाता रहेगा। अंत में छात्रों के उज्जवल भविष्य कि कामना की गई

 

Comments are closed.