सिसोदिया के बुलावे पर नहीं आ रहे अफसर, एलजी से की शिकायत

नई दिल्‍ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से शिकायत की है कि आपके आश्वासन के बावजूद अफ़सर बैठक में नहीं आ रहे हैं और मंत्रियों की बुलाई बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने खुद अपना हवाला देते हुए कहा कि ‘मैंने दिल्ली संस्कृत अकादमी की जनरल कॉउन्सिल की बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक से एक घंटा पहले प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) संजीव नंदन सहाय और कला संस्कृति सचिव मनीषा सक्सेना ने कह दिया वो बैठक में नहीं आ पाएंगे, बैठक रद्द की जाए.’

सिसोदिया ने एलजी से कहा कि ‘अगर सर्विसेज हमारे पास होतीं तो हम सुनिश्चित करते कि दिल्ली में संविधान और कानून के हिसाब से अफ़सर काम करें लेकिन क्योंकि सर्विसेज विभाग पूरी तरह से आपके पास है इसलिए हम आपसे केवल अपील ही कर सकते हैं इस उम्मीद में कि आप कानून का राज स्थापित करेंगे.’

मनीष सिसोदिया ने एलजी को कहा कि ‘सोमवार को अफसरों के ना आने से दो बैठक रद्द हुईंख्‍ उनको दोबारा निर्धारित किया गया है और सबसे ज़्यादा ज़रूरी है मंगलवार को होने वाला स्कूल एजुकेशन की बेहतरी पर राष्ट्रीय सेमिनार. आपसे अनुरोध है आप सुनिश्चित करें कि अधिकारी इन बैठकों और सेमिनार में शामिल हों.’

Comments are closed.