कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्रों ने तीन दिन से चला आ रहा अपना आंदोलन अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद गुरुवार शाम वापस ले लिया. यह जानकारी कुलपति सोनाली चक्रवती बनर्जी ने दी. पर्याप्त उपस्थिति नहीं रखने वाले बंगाली विभाग के 78 छात्रों में से 30 छात्र धरना प्रदर्शन में शामिल थे और 27 फरवरी से शुरू हो रही पहले तथा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. कुलपति ने कहा, ‘मुझसे और बंगाली विभाग के शिक्षकों से लंबी बातचीत के बाद आंदोलनरत 30 छात्रों ने हमें आंदोलन वापस लेने के निर्णय के बारे में सूचना दी.’
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि 55 प्रतिशत हाजिरी के आंकड़े को कम नहीं किया जा सकता और छात्रों को यह बात समझ आ गई.
Comments are closed.