नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बेमौसम ओलावृष्टि और भारी बारिश होने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी और फसलों को नुकसान पहुंचा. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण दो महिलाएं घायल भी हुयी हैं. धुले, नांदुबार, बीड और जलना जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुयी. राज्य के राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस व्यापक क्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे से ओलावृष्टि शुरू हुयी और यह आधे घंटे तक लगातार जारी रही.’’ आपको बता दें कि उत्तर भारत में भी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की भी खबर है.
कश्मीर घाटी में भी हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने रविवार को यह अनुमान जताया. इसी बीच, घाटी और लद्दाख क्षेत्र में रविवार को भी तापमान हिमांक बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय के अनुसार, “अगले 24 घंटों के दौरान हम घाटी में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. इस अवधि के दौरान जम्मू क्षेत्र में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. “
Comments are closed.