घंटों बाद अमेरिका में खत्म हुआ ‘शटडाउन’, सीनेट ने पारित किया जरूरी खर्च विधेयक

वाशिंगटन: अमेरिका की सीनेट ने मध्यरात्रि तक बजट परित करने में कांग्रेस के असफल रहने के बाद कामकाज बंद होने की आसन्न स्थिति के बीच जरूरी खर्च विधेयक को शुक्रवार की सुबह पारित कर दिया.

सीनेट में इस विधेयक को 28 के मुकाबले 71 मत से पारित किया गया. इसे अब निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में भेज दिया गया है जहां शुक्रवार की सुबह (अमेरिकी समयानुसार) तक इसके पारित होने का अनुमान है. कांग्रेस सदस्य तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार सरकारी कामकाज ठप्प होने की स्थिति को रोकने के लिए प्रयासरत हैं.

हालांकि, विधेयक का भविष्य अब भी कांग्रेस के निचले सदन में अधर में है. निचले सदन में वित्तीय रूढ़िवादी बजट में अत्यधिक खर्च के खिलाफ हैं जबकि उदारवादी बिना दस्तावेज वाले शरणार्थियों को वापस भेजे जाने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं.

Comments are closed.