नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलिस्तीन की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. वह पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो फिलिस्तीन की यात्रा पर जाएंगे. भारतीय समय के मुताबिक आज दोपहर 1.20 बजे वह फिलीस्तीन की राजधानी रामाल्लाह पहुंचेंगे. 1.25 बजे फिलीस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात के मकबरे में श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वहां से यासिर अराफात पर बने संग्रहालय जाएंगे.
दोपहर 2.15 बजे पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. 2.30 बजे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास के साथ बैठक. इसके बाद 3.13 बजे दोनों नेता दोपहर को भोजन पर मुलाकात करेंगे. शाम 4.10 बजे समझौतों का आदान-प्रदान और हस्ताक्षर. इसके बाद संयुक्त प्रेसवार्ता होगी. इसके बाद यहां से पीएम मोदी ओमान के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो फिलिस्तीन की यात्रा पर पहुंचेंगे. इससे पहले वह बीते साल इजराइल की यात्रा पर गए थे. पीएम मोदी की इस यात्रा का साफ संदेश है कि भारत, इजराइल और फिलिस्तीन को समान तवज्जो देता है. दोनों देशों कोे आपसी झगड़े बिना किसी बाहरी झगड़े के सुलझाने चाहिए.
Comments are closed.