एसवाईएल व स्‍वामीनाथन रिपोर्ट पर जवाब न दिया अमित शाह का करेंगे विरोध : अभय

सिरसा। इनेलो के वरिष्‍ठ नेता और हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सतलुज यमुना संपर्क नहर (एसवाईएल) और कृषि क्षेत्र में स्‍वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागूू करने मुद्दे पर चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा ने 15 फरवरी तक सही जवाब नहीं दिया तो हरियाणा अाने पर अमित शाह का विरोध होगा। इस संबंध में उन्‍होंने भाजपा अध्‍यक्ष को पत्र लिखा है।

अभय चौटाला बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का एसवाईएल आैैर स्‍वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर रुख स्‍पष्‍अ नहीं है। वह इन मुद्दों पर किसानों और प्रदेश के लाेगों को भ्रमित करती रही है। इन मामलों पर भाजपा ने वोट बटोरने की राजनीति ही है।

अभय चौटाला ने कहा कि उन्‍होंने इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्‍होंन पत्र में अमित शाह से एसवाईएल नहर और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के मुद्दे पर सवाल पूछे हैं। पत्र में उन्‍होंने दाेनों मुद्दों पर भाजपा के रुख और इसको लेकर कदम उठाए जाने को लेकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है।

अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा और अमित शाह ने इन मुद्दों पर 15 फरवरी तक सही जवाब नहीं दिया तो इनेलो सड़कों पर उतरेगा। इनेलाे कार्यकर्ता 15 फरवरी को जींद रैली में अाने पर अमित शाह का विरोध करेंगे अौर उनका काले झंडो से स्वागत करेंगे। अमित शाह यदि उस दिन हवाई रास्‍ते से आए तो काले गुब्‍बारों से उनका विरोध होगा।

उन्‍होंने बताया कि आज सिरसा में बैठक कर इनेलो की 7 मार्च को दिल्ली में होनेवाली रैली के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। यह रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें बड़े राजनीतक बदलाव का शंखनाद होगी। अभय चौटाला ने राज्‍य की मनोहरलाल सरकार पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने कहा कि इस सरकार के प्रति सभी वर्ग के लोगों में असंतोष है। अधिकतर विभागों के कर्मचारी आज सरकार के विरोध में आंदोलन पर है।

उन्‍होंने कहा कि एसवाईएल सहित कई मुद्दों पर भाजपा पंजाब के साथ मिलकर हरियाणा की अनदेखी कर रही है। इनेलो इसका विरोध कर रहा है और इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है। हरियाणा की अनदेखी के खिलाफ इनेलो लड़ता रहेगा।

इससे पहले उन्होंने सिरसा में पार्टी के राज्य स्तरीय  पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक में 7 मार्च की दिल्ली रैली का न्योता दिया और 15 फरवरी से 28 फरवरी तक गांव गांव पहुंचकर लोगों को रैली में पहुंचने के निमंत्रण देने के लिए ड्यूटी तय की ।

Comments are closed.