चंडीगढ़। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत अवसंरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) के प्लॉट की बढ़ी कीमतों का एकमुश्त भुगतान करने वालों को ब्याज और जुर्माना राशि में छूट मिलेगी। 1 फरवरी से शुरू हो रही योजना में प्लॉट धारकों को टाइम स्लैब में तीन फीसद तक जुर्माना माफ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में हुई एचएसआइआइडीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने बताया कि बढ़ी कीमत की बकाया राशि पर आवंटियों से वही ब्याज लिया जाएगा जो 31 जुलाई 2017 को बनता था।
15 दिन में अदायगी करने वालों को सौ फीसद, 30 दिन में भुगतान पर 75 और 45 दिन में अदायगी पर 50 फीसद तक की राहत दी जाएगी। पंचकूला में निगम कार्यालय स्तर पर संचालित होने वाली योजना के लिए निगम के सहायक महाप्रबंधक एसबी कौशिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Comments are closed.