हल्द्वानी : अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भले ही अभी भूमि की घोषणा नहीं की है। लेकिन बीजेपी ने तीनपानी में प्रस्तावित भूमि को ही बस अड्डे के लिए चयनित भूमि मान लिया है।
दरअसल, भाजपा ने आभार सभा का आयोजन किया। सभा में गौलापार-लालकुआं समेत कई जगह से लोग उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीनपानी स्थित जिस जगह को अंतर्राज्यीय बस अड्डे के लिए चिन्हित किया है। वो सभी के हित में है। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने हित के लिए राजनीति कर रही हैं। भाजपा जनता का हित चाहती है, ना कि राजनीति। उन्होंने कहा कि पूर्व में चिह्नित जगह उपयुक्त नहीं थी। इसलिए उस जगह पर बस अड्डे के निर्माण पर रोक लगा दी गई।
आपको बता दें कि तीनपानी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने के लिए भूमि चह्नित की गर्इ है। फिलहाल, प्रस्तावित भूमि पर बस अड्डा बनाए जाने को लेकर तकनीकी परीक्षण चल रहा है। लेकिन इसकी घोषणा होने से पहले ही बीजेपी की आभार सभा मामले में नया रंग ला सकती है।
Comments are closed.