नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों के लिए व्हाट्सएप बिजनेस एप लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। व्हाट्सएप बिजनेस एप की मदद से छोटी कंपनियां आसानी से ग्राहकों के साथ जुड़ सकेंगी। व्हाट्सएप यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से कारोबारियों से बात कर सकते हैं।
व्हाट्सएप बिजनेस एप, स्टैंडर्ड व्हाट्सएप से बिलकुल अलग है और इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में कई फीचर्स दिए गए हैं, इन्ही खासियतों को हम आपको बताने जा रहे हैं।
Business Profile: बिजनेस प्रोफाइल की मदद से यूजर्स को जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी। इन जानकारियों में ई-मेल, स्टोर का पता और वेबसाइट की जानकारी शामिल हैं।
Messaging Tools: मैसेजिंग टूल्स से यूजर अपने सवालों का जवाब तुरंत पा सकेंगे।
Messaging Statistic: मैसेजिंग स्टेटिस्टिक्स पढ़े गए मैसेजों को रिव्यू करेगा
WhatsApp Web: व्हाट्सएप वेब की मदद से व्हाट्सऐप बिजनेस डेस्कटॉप पर उपलब्ध हो सकेगा।
दरअसल भारत और ब्राजील के व्यापारियों से मिले सुझावों के बाद व्हाट्सएप ने ये फैसला लिया। व्हाट्सएप बिजनेस एप को अभी इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, UK और US जैसे देशों के यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जल्द ही इसे सारे देशों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Comments are closed.