बेंगलुरु: आईपीएल 2018 के लिए नीलामी में इस बार शिखर धवन को हाथोंहाथ लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए शिखर को पांच करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. शिखर धवन आईपीएल के पिछले सीजन में न केवल सनराइजर्स की ओर से खेले थे बल्कि बल्ले से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. धवन को शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ कई धमाकेदार साझेदारियां की थीं. धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सनराइजर्स की टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
टूर्नामेंट में सनराइजर्स की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. धवन की बेस प्राइज इस बार दो करोड़ रुपये निर्धारित थी लेकिन उनके बोली चढ़ते-चढ़ते पांच करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 28 टी20 मैच खेलते हुए 21.72 के औसत से 543 रन बनाए हैं. वैसे टी20 मैचों के ओवरआल रिकॉर्ड को देखें तो धवन ने अब तक 189 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 30.98 के औसत से 5144 रन बनाए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 120 के आसपास का रहा है. टी20 मैचों में धवन अब तक 38 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं.
धवन की धुआंधार पारी खेलने की इसी क्षमता को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर से उन पर दांव लगाया है.
Comments are closed.