मेघालय ने विधानसभा मे केंद्र सरकार के जानवरों के खरीद विक्री रोक के नोटिस का विरोध करते हुए उन्होने एक रेसोल्यूशन पास किया है जिस मे कहा गया है की इस कानून को मानने से उन के राज्य मे व्यवासय एवं राज्यों के फ़ूड हैबिट पर भी रोक लगाना है l सभी राज्यों का अलग अलग फ़ूड हैबिट है सो इस कानून के बात नागरिको के खाने के अपने चुनाव का उलंघन या उस पर रोक लगाने जैसा है l मेघालय दूसरा राज्य बन गया है जहा इस कानून का विरोध हो रहा हिल इस के पहले केरला ने ऐसा किया था l
मेघालय के मुख्य मंत्री मुकुल संगमा ने यह प्रस्ताव रखा और पूरा सदन ही इस का सपोर्ट करते हुए नज़र आया l
Comments are closed.