नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच को कीवी टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है । इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो सिर्फ एक रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। मुनरो ने इस मुकाबले में नाबाद 49 रन की पारी खेली और न्यूज़ीलैंड की टीम ने मुकाबला जीत लिया। मुनरो अगर एक रन और बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लेते तो वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।
इस तरह विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूके मुनरो
इस मुकाबले में न्यूज़़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बल्लेबाज़ी के लिए उतरे पाकिस्तानी टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई। 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत भी खराब रही। मेजबान टीम ने महज 08 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे। गप्टिल 02 रन तो फीलिप्स 03 रन बनाकर रुम्मन रईस का शिकार बनें। लेकिन एक छोर पर खड़े रहे कॉलिन मुनरो ने नाबाद 49 रन की दमदार पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड को लक्ष्य का पार पहुंचा दिया। न्यूज़़ीलैंड ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अगर इस मैच में मुनरो एक रन और बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लेते तो वो लगातार चार टी-20 मुकाबलों में फिफ्टी बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाते। इससे पहले ये विश्व रिकॉर्ड गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम है। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने लगातार चार टी-20 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े थे।
इस वजह से मुनरो नहीं बना सके वर्ल्ड रिकॉर्ड
जब न्यूज़ीलैंड की पारी का 16वां ओवर शुरू हुआ तो न्यूज़ीलैंड की टीम को 30 गेंदों में 14 रन की जरुरत थी। हसन अली के इस ओवर की पहली गेंद पर मुनरो ने एक रन लिया और वो 49 के स्कोर पर पहुंच गए। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। लेकिन इसके बाद रॉस टेलर ने हसन अली की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन चौके जड़कर दोनों टीमों का स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद हसन अली ने अगली गेंद वाइड फेंक दी और न्यूज़ीलैंड इस मुकाबले को जीत गई। इस तरह मुनरो विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
मुनरो के आखिरी 4 टी-20 मैच
53 रन- बनाम वेस्टइंडीज़- नेलसन- दिसंबर 2017
66 रन- बनाम वेस्टइंडीज़- माउंट मौनगुनिया- जनवरी 2018
104 रन- बनाम वेस्टइंडीज़- माउंट मौनगुनिया- जनवरी 2018
49*रन- बनाम पाकिस्तान- वेलिंग्टन- जनवरी 2018
मैक्कुलम ने इस तरह बनाया था रिकॉर्ड
सबसे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम ने ही बनाया था।
59 रन- बनाम वेस्टइंडीज़- हैमिल्टन- दिसंबर 2008
61 रन- बनाम ऑस्ट्रेलिया- सिडनी- फरवरी 2009
56* रन- बनाम भारत- क्राइस्टचर्च- फरवरी 2009
79* रन- बनाम भारत- वेलिंग्टन- फरवरी 2009
गेल ने 2012 में की थी विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
85 रन- बनाम न्यूज़ीलैंड- लॉडरहिल- जून 2012
53 रन- बनाम न्यूज़ीलैंड- लॉडरहिल- जुलाई 2012
54 रन- बनाम ऑस्ट्रेलिया- कोलंबो- सिंतबर 2012
58 रन- बनाम इंग्लैंड- पल्लेकेले- सितंबर 2012
Comments are closed.