मेलबर्न: लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस मिश्रित युगल में आगे बढ़ने में सफल रहे.
पेस और राजा को युआन सबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की कोलंबियाई जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बोपन्ना और बाबोस ने मिश्रित युगल के पहले दौर में एंड्रयू विटिनगन और एलेन पेरेज में जीत दर्ज करने में सफल रहे. पेस और राजा की गैरवरीय वरीय भारतीय जोड़ी को मेलबर्न पार्क में एक घंटे और नौ मिनट चले एकतरफा मुकाबले में 11वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 1-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पेस और राजा को पहले सेट में दो, जबकि दूसरे सेट में तीन ब्रेक प्वाइंट मिले. हालांकि यह जोड़ी इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाई.
भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की पांचवीं वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था. इस भारतीय जोड़ी का एक साथ यह सिर्फ दूसरा ग्रैंडस्लैम है. यूएस ओपन 2017 में यह जोड़ी दूसरे दौर में हार गई थी.
पेस एक साल से भी अधिक समय से किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले हैं.उन्होंने पिछली बार मार्सिन मात्कोवस्की के साथ मिलकर 2016 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वहां उन्हें माइक और बॉब ब्रायन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
Comments are closed.