कानपुर में महिला सपा नेता के दबंग बेटे ने छात्र को गोली मारी, मौत

कानपुर। हाईस्कूल के बच्चों के बीच मारपीट का मामला इस हद तक बढ़ गया कि शुक्रवार दिनदहाड़े प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पनकी में यह वारदात सपा महिला नेता के दबंग बेटे ने रतनपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर यूपी 100 के सिपाही के सामने अंजाम दी। सिपाही के ही छोटे भाई से मारपीट को लेकर विवाद था। उसका एक अन्य भाई भी फायरिंग में घायल हो गया। पीडि़त परिवारीजन ने रात में रतनपुर पनकी में घर के पास शव रख जाम लगा दिया। एसएसपी अखिलेश कुमार ने चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया।

कानपुर देहात मैथा निवासी सिक्योरिटी गार्ड सत्यनारायण मिश्र का बेटा दीपक रतनपुर पनकी में अपने मामा के घर में रहकर सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर वह हाईस्कूल में पढऩे वाले भाई प्रकाश के दोस्त विकास के विवाद के चलते पनकी के चंद्र शेखर आजाद इंटर कालेज पहुंचा। विकास के बड़े भाई आकाश और सिपाही श्रवण भी साथ थे। कालेज से ये सभी रतनपुर लौट रहे थे तभी रास्ते में इलाके के दबंग व सपा की महिला नेता के बेटे अपराजित ने रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध पर उसने तमंचा निकाल आकाश को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया।

उसे बचाने में सामने आए दीपक के सिर में गोली लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराजित ने परिजन संग मिलकर आकाश और श्रवण को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों पुलिस चौकी की तरफ भागे। इस पर अपराजित ने फिर फायर कर दिया जिससे आकाश छर्रे लगने से घायल हो गया। फायङ्क्षरग व चीखपुकार से इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों के एकत्र होने पर अपराजित फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकला। एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर ने फोर्स के साथ घटनास्थल व एलएलआर अस्पताल पहुंच कर पड़ताल की। आरोपी के घर दबिश देकर उसकी मां व बहन को हिरासत में ले लिया।

लापरवाही के चलते चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम छापेमारी कर रही है।

– अखिलेश कुमार, एसएसपी

Comments are closed.