बजाज आॅटो ने मध्य प्रदेश में उतारी नई डिस्कवर 110 और 125
इस श्रेणी में पहली बार एलईडी डीआरएल हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल लाने वाली नई डिस्कवर आपके रोजमर्रा के सफर को बनाएंगी रोमांचक साथ में दिखी 2018 में आने वाली बजाज डाॅमिनर, अवेंजर, पल्सर, बजाज वी और प्लेटिना बाइकों की झलक l
इंदौर, 2018ः बजाज आॅटो ने आज इंदौर में अपनी नई प्रीमियम एक्जीक्यूटिव डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 उतारने का ऐलान किया, जो एकदम नए लुक्स, ताकतवर प्रदर्शन और इस श्रेणी में पहली बार दोहरे एलईडी डीआरएल (डे रनिंग लाइट) हेडलैंप यानी दिन में भी जलने वाली हेडलाइट के साथ आई हैं। 2004 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ही डिस्कवर ब्रांड अपने बेहतरीन प्रदर्शन और अनूठे अंदाज के लिए जाना जाता है। इस श्रेणी में कई फीचर पहली बार लेकर आई एकदम नई डिक्वर 110 और 125 अपनी इस प्रसिद्धि को और ऊंचाई तक ले जाएंगी।श्री सुमित नारंग, उपाध्यक्ष (विपणन), बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस मौके पर कहा, “बजाज ने प्लेटिना काॅम्फाॅर्टेक और सीटी 100 के साथ 100 सीसी श्रेणी में गहरी छाप छोड़ी है। नई डिस्कवर ग्राहकों को 110 और 125 सीसी की श्रेणी में प्रीमियम यानी उम्दा अहसास दिलाने के लिए कई फीचर पहली बार लाई हैं। डिस्कवर बाइक ग्राहकों की उस नई जमात को लुभाएंगी, जो आधुनिक तकनीक के फायदे उठाना चाहते हैं।
”श्री कमलेश ननकानी (सर्किल प्रमुख – पश्चिम) ने कहाः “मध्य प्रदेश में मोटरसाइकल उद्योग में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की करीब 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है; इस तरह बजाज आॅटो के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। 2018 की डिस्कवर एक्जीक्यूटिव श्रेणी में गहरी पैठ बनाने में हमारी मदद करेंगी और इस क्षेत्र में प्रीमियम श्रेणी में हमारे शीर्ष स्थान को और मजबूती देंगी।”नई प्रीमियम एक्जीक्यूटिव डिस्कवर में अनूठे एलईडी डीआरएल हेडलैंप हैं, जो एक्जीक्यूटिव श्रेणी में पहली बार आए हैं। ये बाइक को स्टाइलिश तो बनाते ही हैं, इनके कारण बाइक दूर से ही नजर आ जाती है, जिससे सुरक्षा बढ़ती है और ईंधन की खपत पर अधिक असर नहीं पड़ता। डिस्कवर में नया डिजिटल स्पीडोमीटर भी है, जो अभी तक प्रीमियम श्रेणी की बाइक में ही दिखता था।दोनों डिस्कवर बाइक में नए लाॅन्ग स्ट्रोक इंजन हैं, जो इस श्रेणी में सर्वोत्तम टाॅर्क और ताकत पैदा करते हैं। इनके कारण भीड़ भरे ट्रैफिक में भी सफर ऊर्जा से भरा और आनंददायक हो जाता है। नई डिस्कवर 110 में 115.5 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर वाला उन्नत डीटीएस-आई इंजन है, जो इस श्रेणी में शानदार 8.6 पीएस की ताकत और 9.81 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।
दूसरी ओर डिस्कवर 125 में 124.5 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर वाला उन्नत डीटीएस-आई इंजन है, जो इस श्रेणी में शानदार 11 पीएस की ताकत और 11 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।दोनों डिस्कवर बाइक में 16 प्रतिशत अधिक लंबे सस्पेंशन और अधिक गद्देदार सीट हैं, जिनसे रोजमर्रा का सफर और भी आरामदेह बन जाता है।डिस्कवर 110 की (मध्य प्रदेश में एक्स शोरूम) कीमत 50,240 रुपये है, जबकि डिस्कवर 125 के ड्रम ब्रेक माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 53,235 रुपये और डिस्क ब्रेक माॅडल की कीमत 56,058 रुपये होगी।दोनों बाइक काले, लाल और नीले रंगों में उपलब्ध होंगी।नई डिस्कवर उतारने के साथ ही बजाज आॅटो को उम्दा प्रदर्शन करने वाली अपनी बाइक्स के 2018 के संस्करण दिखाने में भी प्रसन्नता हो रही हैःऽ 2018 की डाॅमिनर अब 3 नए जीवंत रंगों और सुनहरे अलाॅय व्हील्स के साथ आ रही है, जिसके रंग उन भूभाग से प्रेरित हैं, जिनमें वह आराम से दौड़ती है।ऽ नई अवेंजर क्रूज 220 और स्ट्रीट 220 की खास पारंपरिक बनावट तो बरकरार है, लेकिन अब वे अधिक आधुनिक रूप में आ रही हैं।ऽ एकदम नए काले लुक्स और स्पोर्टी सफेद अलाॅय व्हील्स के साथ 150, 180 और 220 सीसी में खास पल्सर ब्लैक पैक संस्करण भी आ रहा है।ऽ स्टाइलिश बैकरेस्ट के साथ बजाज वी पेश है, जो इस मजबूत बाइक में पीछे बैठने वाले को अधिक आराम देता है।
Comments are closed.