पुलिस की गिरफ्त में ब्राइट लैंड स्कूल का प्रिसिंपल, शक के घेरे में कक्षा सात की छात्रा

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में दो दिन पहले कक्षा एक के छात्र ऋतिक पर चाकू से हमले के मामले में स्कूल के प्रिसिंपल रचित मानस को भी गिरफ्तार किया गया है। रचित मानस और उसके भाई रोहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रचित को अलीगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ट्रामा सेंटर से मुख्यमंत्री के जाने के बाद एसएसपी ने मीडिया से कहा कि स्कूल के स्कूल के प्रिसिंपल रचित मानस को साक्ष्य छुपाने और पुलिस को सूचना न देने के मामले में गिरफ्तार किया है। छात्र ऋतिक के हाथ में आरोपित छात्रा के बाल मिले हैं जो फॉरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए। इसके साथ ही आरोपित छात्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऋतिक के पिता स्कूल प्रशासन को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

ब्राइट लैंड स्कूल के छात्र पर चाकू से हमले के मामले में सातवीं की छात्रा पर हमले का शक गहरा गया है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल के बुलाने का बहाना लेकर छात्रा ऋतिक को लेकर बाथरूम में गई थी। इससे पहले यह छात्रा अपना हाथ काट चुकी है और एग्जाम की कॉपी घर लेकर जा चुकी है।

Comments are closed.