नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGA) एयरपोर्ट पर दूसरे यात्री की एक छोटी सी गलती के कारण अप्रवासी भारतीय को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सत्येंद्र सिंह अपने माता-पिता से मिलने भारत आए थे। वापस बहरीन की फ्लाइट पकड़ने के दौरान गलती से एक यात्री उनका पासपोर्ट वाला बैग लेकर कनाडा रवाना हो गया।
इसके कारण पीड़ित को तीन दिन तक एयरपोर्ट पर रुकने को मजबूर होना पड़ा। उनके पास रुपये तक नहीं थे। वहीं, तकनीकी कारणों से उन्हें एयरपोर्ट से बाहर भी नहीं निकलने दिया जा सकता था। वहीं, सोमवार की शाम को उनका बैग वापस दिल्ली लाया गया, जिसके बाद उन्हें बहरीन भेजने की तैयारी की जा रही है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले सत्येंद्र सिंह अमेरिका में रहते हैं। अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ आए थे।
वापस जाने के लिए सत्येंद्र शनिवार को लखनऊ से आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें एयर कनाडा की ट्रांजिट फ्लाइट से बहरीन जाना था।
एयरपोर्ट पर जांच के लिए अपना हैंड बैगेज एक्सरे मशीन पर डाल दिया। जब दूसरी तरफ पहुंचे तो उन्हें अपना बैग गायब मिला। उसी बैग में उनका पासपोर्ट, दवा और रुपये आदि थे। गलती से कोई अन्य यात्री उनका बैग लेकर चला गया था।
बाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि कनाडा जाने वाला एक यात्री गलती से उनका बैग लेकर चला गया है।
पीड़ित के मुताबिक उनके पास खाना खरीदने के लिए रुपये तक नहीं थे। वहीं पहला दिन एयरपोर्ट पर जमीन पर सोकर गुजारना पड़ा।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.