गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के लोनी इलाके में हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई का मामला सामने आया है। यह पिटाई बदमाशों ने नहीं, बल्कि महिलाओं ने की है। पूरा मामला दो दिन पहले यानी रविवार का है, लेकिन इसका खुलासा अब जाकर हुआ है।
महिलाओं ने घर के अंदर खींचकर पीटा
पावी सादकपुर गांव में रविवार की शाम को वॉलीबाल खेलने को लेकर हुए झगड़े की सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल को महिलाओं ने घर के अंदर खींचकर पिटाई की। आरोप है कि हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी गई और घर में बंद कर लोग हंगामा करने लगे।
भारी पुलिस बल ने हेड कॉन्स्टेबल को मुक्त कराया
वहीं, हंगामे और पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उसे मुक्त कराया। पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, इलाके के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम पावी सादकपुर गांव के पास खाली मैदान में कॉलोनी निवासी अजीम व कल्लू वॉलीबाल खेल रहे थे। खेल में हार जीत पर दोनों ने दस रुपये की शर्त लगाई। खेल खत्म के बाद रुपये नहीं मिलने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
हमला करने से बढ़ा विवाद
कल्लू ने अजीम के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ा। घटना की सूचना पर पीआरवी 2174 मौके पर पहुंची तो वहां भीड़ मौजूद थी। पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल तेज बहादुर सिंह नीचे उतरे ही थे कि कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और पकड़कर पास के मकान में ले गए।
बताया जा रहा है कि वहां उन्होंने उनके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। पीआरवी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस मामले को दबाती दिखी, लेकिन पुलिसकर्मी को धमकाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला खुल गया।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.