रोहतक में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक काबू

रोहतक। गोहाना रोड स्थित वीटा मिल्क प्लांट के निकट बदमाशों ने पुलिस की जिप्सी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। कई अापराधिक मामलों में शामिल रुड़की के सोनू को गोली लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद उसे उपचार के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार दोपहर कार सवार बदमाशों ने अचानक पुलिस की जिप्सी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की।

एक गोली कार सवार बदमाश सोनू को लगी, जिससे वह घायल हो गया और वहीं गिर गया। सोनू पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही है।

News Source :- www.jagran.com

 

Comments are closed.