कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर जारी है। आज तड़के यहां खराब एक ट्रक में एक बस के बाद 13 कार की टक्कर से दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
कन्नौज के जिले के ठठिया थानांतर्गत तड़के इनायतपुर गांव के सामने खराब कड़ी डीसीएम के पीछे एक कार ने ने टक्कर मार दी।
इसके बाद करीब एक घण्टे के अंतराल में कोहरे के कारण एक-एक करने कार 12 कार टकरा गईं। साथ मे एक बस भी टकराई। इसमे करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें आधा दर्जन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
इस दुर्घटना में कई कार सवार मामूली घायल घटना के बाद चले गए। घटनास्थल पर सुबह नौ बजे तक सात गाडिय़ां ज्यादा डैमेज होने के कारण खड़ी हैं।
क्षतिग्रस्त होने वाली कारों में फोर्ड, स्कार्पियो, स्विफ्ट डिजायर समेत अन्य कारें शामिल हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.