दिल्ली में रिंग रोड पर लागू होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, कटेगा ई-चालान

नई दिल्ली। दिल्ली में रिंग रोड के एक हिस्से पर अगले साल तक ट्रैफिक सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके तहत धौलाकुआं से सराय काले खां के बीच रेड लाइट जंप करने और निर्धारित से अधिक रफ्तार पर वाहन चलाने वालों के चालान ऑटोमैटिक ढंग से कटेंगे। इसके लिए दिल्ली पुलिस और मारुति सुजुकी के बीच समझौता हुआ है।

कटेगा इलेक्ट्रानिक चालान

परियोजना के तहत रिंग रोड के उक्त 14 किलोमीटर के हिस्से पर सौ जगहों पर 3डी रडार तथा हाई रिजोल्यूशन एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। ये रडार व कैमरे रेड लाइट जंप करने और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट की तस्वीर खींचकर दिल्ली पुलिस के सर्वर में भेजेंगे, जहां से तुरंत इलेक्ट्रानिक चालान (ई-चालान) कट कर उल्लंघनकर्ता के पास पहुंच जाएगा।

एचडी राडार एनेबल्ड तकनीक का प्रयोग

इसके लिए एचडी राडार एनेबल्ड तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। जिसके दो हिस्से होंगे। एक, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम (आरएलवीडीएस) तथा दूसरा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम (एसवीडीएस)। परियोजना पर मारुति सुजुकी की ओर से 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

डेढ़ लाख ड्राइवरों को प्रशिक्षण 

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी केनिची आयुकावा ने बताया कि उनकी कंपनी लगभग दो दशकों से सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। इसके तहत देश भर मे लगभग 430 ड्राइविंग स्कूल चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्यों के सहयोग से छह ड्राइविंग व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का संचालन भी किया जा रहा है। इनमें से दो दिल्ली में हैं। इनके जरिए हर साल लगभग डेढ़ लाख ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जाता है।

News Source :- www.jagran.com

Comments are closed.