अमित शाह के गाँधी पर बयान की – गाँधी बहुत चतुर बनिया थे पर राजनीती अपने चरम पर आती दीख रही है l शाह के इस बयान के बाद सभी कांग्रसी जहा शाह की आलोचना करने लगे है वही सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा बहुत छाया हुआ है l
शाह के इस बयान के बाद कल राहुल गाँधी ने एक गाँधी जी का एक वयान साझा किया जिस मे लिखा है :- “मै जब भी निराश होता हू ,मै याद करता हु इतिहास मै हमेशा सच और प्यार की जीत हुए है, अत्याचारी और हत्यारे हुए कुछ वक़्त तक वो अजय भी जान पडे , परन्तु अंत मे उन का खात्मा हो ही गया… यह हमेशा याद रखिये l
कांग्रेस भी अमित शाह के इस बयान पे पलटवार करते हुए कहा की जब कांग्रेस के नेता अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तब RSS अंग्रेजो का समर्थन कर रही थी l कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए एक पोस्ट डाला l पोस्ट मे यह लिखा है की जब गाँधी जी नमक आन्दोलन की शुरुवात कर रहे थे तब RSS के हेडगेवार ने सभी को यह सुचना भेजी की संघ इस आन्दोलन मे शामिल नहीं होगा l
वही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट मे लोग कह रहे है चुकी महात्मा गाँधी राष्ट्रपिता है अत उन अपमान नहीं होना चाहिए l
Comments are closed.