इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स सीजन 4 में फरहान लाइव ने इंदौर में मचाई धूम
इंदौर के लोगों को ‘जबरदस्त म्यूजिकल नाइट्स‘ देखने का मौका मिला l इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स का नया सीजन फरहान लाइव द्वारा एक रोमांचक परफाॅर्मेंस से शहर को झुमा। भारत के सबसे चहेते राॅकस्टार फरहान अख्तर और उनका बैंड ने रंगून गार्डन में मंच पर धमाल मचाया । इस कार्यक्रम में वे अपने मशहूर गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया l
इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स लगातार तीन साल तक देश को झुमाने के बाद एक और अधिक जबरदस्त सीजन 4 का वादा कर रहा है। इम्पीयिरल ब्लू सुपरहिट नाइट्स का यह बिल्कुल नया सीजन बेहद शानदार है। यह मनोरंजन, डायनैमिज्म और भव्यता के सुपरहाउस से कम नहीं है। यह बेहतरीन म्यूजिकल सीरीज ने अपने जादू और रहस्यों से दर्शकों को आकर्षित किया ।
नये सीजन में मल्टी-सिटी म्यूजिक सिरीज को नये मुकाम पर पहुंचाते हुये फरहान कुशल म्यूजिशियंस के बैंड के साथ मंच पर अपने कुछ यादगार एवं मशहूर गानों को प्रस्तुत किया । इनमें ‘राॅक आॅन‘, ‘सेनोरिटा‘, ‘दिल चाहता है‘, ‘अतरंगी यारी‘ और ‘जिंदा‘ शामिल हैं। अपनी मैगनेटिक एनर्जी, पैर थिरकाने वाले गानों और बेहतरीन परफाॅर्मेंस के साथ अपने प्रशंसकों को लुभाने का वादा करते हुये फरहान लाइव इस संगीत उत्सव में उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया ।
राजा बनर्जी, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, परनोड रिकाॅर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ने हर साल एक नया मुकाम हासिल किया है। इस कार्यक्रम के चैथे सीजन में बाॅलीवुड के सर्वश्रेष्ठ गायकों का संयोजन होगा। हमें ‘फरहान लाइव‘ के साथ बेहद प्रतिभाशाली फरहान अख्तर को पेश करते हुये बेहद गर्व हो रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि इस सहयोग से हमें इस मंच को और अधिक भव्य बनाने में मदद मिला । वह पूरे देश में सफर करेंगे और हमारा वादा है कि अपने दमदार लाइव परफाॅर्मेंस से वह आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।‘‘
फरहान अख्तर ने कहा, ‘‘इस सफर में शामिल होने का ख्वाब हर परफाॅर्मर देखता है। इंदौर में इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स टुअर में परफाॅर्मे करना गर्व की बात है ।‘‘
Comments are closed.