AAP का दावा: विश्‍वास का केजरीवाल के साथ विश्‍वासघात, रची सरकार गिराने की साजिश

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता ने अपने फेसबुक पर कुमार विश्‍वास पर बड़ा हमला किया है। आप के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय पार्टी ने आरोप लगाया कि नगर निगम चुनावों के बाद कुमार विश्वास दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे।

राज्‍यसभा टिकट बंटवारे को लेकर आप में उपजा तनाव पार्टी के अंदर दो ग्रुप बंट गया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक केजरीवाल का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे स्थितियां और जटिल होती जा रही है।

गोपाल राय का दावा है किया कि दिल्‍ली में एमसीडी चुनावों के बाद, आप सरकार को गिराने का प्रयास किया गया और उस षड्यंत्र के केंद्र में कुमार विश्वास थे। इतना ही नहीं उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा इस बारे में कुछ विधायकों के साथ अधिकतर बैठकें उनके आवास पर हुईं। आप के पूर्व नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा भी उसका हिस्सा थे। इसके बाद में उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया।

राय ने फेसबुक लाइव में कहा है कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने हर संभव सार्वजनिक मंच से पार्टी पर प्रहार किए हैं। क्या इस तरह के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जा सकता है ? इससे पहले विश्वास ने ट्वीट किया था कि वीडियो में उन्होंने जो मुद्दे उठाए, उन पर वे पुनर्विचार नहीं करेंगे।

हालांकि अभी तक कुमार विश्वास ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विश्वास ने गुरुवार को आरोप लगाए थे कि केजरीवाल के निर्णयों के बारे में सच कहने के लिए उन्हें दंडित किया गया और उन्होंने अपनी ‘शहादत’ को स्वीकार कर लिया है।

इन आरोप और प्रत्‍यारोप के बीच विश्वास के समर्थकों ने गुरुवार को केजरीवाल के आवास के बाहर और पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी। समर्थकों ने फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

Comments are closed.