नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संसद में अपना पहला भाषण राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर होने वाली चर्चा में दे सकते हैं। लोकसभा से पिछले सप्ताह यह विधेयक पारित हो चुका है।
पार्टी नेता ने कहा कि ऊपरी सदन में शाह प्रस्तावित कानून पर अपना भाषण देंगे। प्रस्तावित कानून सितंबर में जारी अधिसूचना की जगह लेगा। अधिसूचना में जीएसटी परिषद के कुछ फैसलों को प्रभावी बनाया गया था। भाजपा नेता ने बताया कि एक दो दिनों में विधेयक पर चर्चा हो सकती है।
जारी शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है। राज्यसभा सदस्य के रूप में शाह ने इसी सत्र में संसद में प्रवेश किया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भाजपा ने बड़े कर सुधार के रूप में लागू किया है। शाह ने पहले कह चुके हैं कि नई कर प्रणाली ने देश का आर्थिक एकीकरण किया है।
Comments are closed.