सुशील के परिजनों ने भाई को पीटा : प्रवीण

नई दिल्ली।  राष्ट्रमंडल खेलों और सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में भले ही प्रवीण राणा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ हार गए हों, लेकिन उनका मानना है कि वह इस दिग्गज पहलवान को हराने का दम रखते हैं । प्रवीण ने अपनी आगे की रणनीति के बार में बातचीत की।

प्रश्न: आपकेभाई नवीन को सुशील के परिवार वालों ने पीटा या समर्थकों ने ?

प्रवीण: मेरे भाई को सुशील के परिवार के सदस्यों ने मारा। मैं अपनी कुश्ती लड़कर अपने कमरे में चला गया था। वहां कोई ऐसे सुशील के समर्थक नहीं थे। मेरा भाई सुशील के परिवार वालों को नहीं जानता है इसलिए उसने मीडिया से बोल दिया कि उसके समर्थकों ने पीटा, लेकिन सच यह हैं कि सुशील के कुछ परिवार के और उनके बाउंसरों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की थी। मैंने थाने में सुशील के तीन परिवार के सदस्य और उनके बाउंसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

प्रश्न: सुशील के साथ हुए मुकाबले में क्या कोई बेईमानी हुई?

प्रवीण: देखिए, इस जीत का हकदार मैं था। सुशील ने मुकाबला बेईमानी से जीता है जिसमें उसकी और रेफरियों की गलती है। जब मैच के दौरान वह किसी ना किसी कारण चार-चार बार मैच रोकने का प्रयास करेंगे तो इससे उन्हें आराम मिल जाएगा और उसका जीतना लगभग तय हो जाएगा। जब मैच चल रहा था तो रेफरी ने अपना काम सही से नहीं किया और उसे अंक दिए जो मेरे भी बनते थे।

प्रश्न: क्या आप सुशील को हरा पाएंगे?

प्रवीण: मुकाबले पर निर्भर करता हैं कि किस पहलवान का प्रदर्शन कैसा रहता है लेकिन इस ट्रायल में तो वह कैसे भी करके जीत गए, लेकिन प्रो कुश्ती लीग में मेरा उनसे मुकाबला होगा और मैं उन्हें हरा दूंगा। मैं इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करने वाला हूं।

प्रश्न: सुशील बीच मे कुश्ती नहीं खेलते, लेकिन राष्ट्रमंडल और ओलंपिक के लिए तीन-तीन साल बाद वापसी क्यों करते हैं ?

प्रवीण: उनका उद्देश्य हमेशा से पैसा कमाने का रहा है। वह राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ पैसे के लिए आए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार, कंपनियां, रेलवे अच्छा पैसा ईनाम के रूप में देते हैं और साथ में और भी सुविधा होती है। बाकी सच तो वह ही जानते हैं। मैं तो सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं। अब आगे की रणनीति क्या है और सुशील से क्या चाहते हैं? मैं सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ से बातचीत करूंगा और सुशील के खिलाफ लिखित कार्रवाई करूंगा। संघ और पुलिस देखे कि उन्हें क्या करना है। मैं बस यह चाहता हूं कि दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।

News Source:- www.jagran.com

Comments are closed.