नए साल पर देश के इस बैंक ने दिया बड़ा तोहफा, 80 लाख कस्टमर्स को होगा सीधा फायदा

नई दिल्ली। नए साल के तोहफे के तौर पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने आज अपनी बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने की घोषणा की है। एसबीआई की ये नई दरें 1 जनवरी 2018 से ही लागू होंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी बेस रेट को 8.95 फीसद से घटाकर 8.65 फीसद कर दिया है और बीपीएलआर को 13.70 फीसद से घटाकर 13.40 फीसद कर दिया है। इसका फायदा एसबीआई के मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा। एसबीआई के इस फैसले से करीब 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा।

एसबीआई ने 31 मार्च 2018 तक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर चल रही छूट में भी इजाफा कर दिया है। इसका फायदा नए ग्राहकों के साथ साथ ऐसे ग्राहकों को भी मिलेगा जो कि अपने मौजूदा लोन को एसबीआई में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।

एसबीआई के रिटेल और डिजिटल बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने बताया, “एसबीआई की ओर से बेस रेट में कटौती उनके वफादार ग्राहकों को नए साल का तोहफा है। वो सभी ग्राहक जो कि जिन्होंने बेस रेट पर लोन ले रखा है उन्हें कम हुई दर का सीधा फायदा मिल सकता है। यह कमी बैंक के उन प्रयासों का हिस्सा है, ताकि हाल के दिनों में पॉलिसी दरों में हुई कटौती के संचरण को सुनिश्चित किया जा सके। इस कदम से करीब 80 लाख ग्राहक लाभान्वित होंगे।”

Comments are closed.