भाजपा ने सभी सासंदों को 2 दिन संसद में उपस्थित रहने को लिए जारी किया व्हिप

नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी की है। बता दें कि इसके अंतर्गत पार्टी ने मंगलवार 2 जनवरी और 3 जनवरी को संसद में पारित होने वाले अति महत्वपूर्ण विधेयकों के दौरान इन सभी सांसदों को उपस्थित रहने को कहा है।

मुस्लिम महिला बिल (विवाह अधिकार की सुरक्षा कानून) जो त्वरित तलाक ट्रिपल तलाक को खत्म करने वाला विधेयक जिसे लोकसभा में पिछले सप्ताह ही पास कर दिया गया है। अब इसे राज्यसभा के समक्ष 2 जनवरी को प्रस्तुत किया जाना है। लोकसभा में आज नेशनल मेडिकल आयोग बिल 2017 के भी पेश होने की उम्मीद है।

इसके अलावा भाजपा की संसदीय दल समिति की बैठक 3 जनवरी को 9.30 बजे सुबह में होनी है। इसके साथ ही 5 जनवरी को संसद का शीत सत्र समाप्त हो जाएगा।

Comments are closed.