नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम होने और नमी के कारण प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
अनुमान है कि सोमवार तक राजधानी में अधिकतम तापमान में कमी नहीं होगी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग के अनुसार, राजधानी में प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 197 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।
शनिवार सुबह भी वायु प्रदूषण में भारी इजाफा देखा गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक,दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम-2 और पीएम-10 का स्तर काफी बढ़ा हुआ था।
इसके अलावा राजधानी के कई स्थान ऐसे हैं, जहां प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। आनंद विहार में पीएम 2.5 का 294 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आद्र्रता का स्तर अधिकतम 100 और न्यूनतम 32 फीसद रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में आसमान साफ और सुबह में कोहरा रहेगा।
कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है। कोहरे की वजह से 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, दो ट्रेनों के समय में बदवाल किया गया है, जबकि 13 ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
Comments are closed.