मुस्लिम महिलाओं ने बहुविवाह पर रोक लगाने की मांग की

नई दिल्ली : एक ही बार में तीन बार तलाक कहने की प्रथा पर रोक लगाने संबंधी विधेयक लोकसभा से पारित होने के एक दिन बाद मुस्लिम महिलाओं ने बहुविवाह पर भी रोक लगाने की मांग की है। इस प्रथा के खिलाफ न्यायिक लड़ाई से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दूसरी बुराई पर भी प्रतिबंध लगाए।

सुप्रीम कोर्ट में इस प्राचीन परंपरा के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाली महिलाओं सहित अन्य ने कहा कि मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक गुरुवार को लोकसभा ने पारित कर दिया। महिलाओं ने इसे नई शुरुआत कहा।

इस विधेयक ने पतियों को अपनी पत्नियों को तलाक-ए-बिद्दत कहने से रोक दिया है। महिलाओं ने कहा कि नए कानून में मुस्लिम मर्दो के बीच बहुविवाह की प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उनलोगों ने कहा कि यह तीन तलाक से भी ज्यादा बदतर है।

Comments are closed.