जानें- नामी एयर लाइंस की एयर होस्टेस की यात्रा कैसे बन गई ‘काली रात’

नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सर्विस उबर के एक चालक ने बृहस्पतिवार रात एयरपोर्ट से घर जा रही एयर होस्टेस को चाकू की नोक पर सुनसान इलाके में टैक्सी से उतार दिया। कंपनी से शिकायत करने की चेतावनी देने के बाद ही उसने युवती को घर छोड़ा।

युवती ने उबर को इस बारे में शिकायत कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उबर की ओर से कोई जवाब नहीं आया था। पीड़ित युवती एक निजी एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस (केबिन क्रू) हैं।

बृहस्पतिवार रात वह मुंबई की फ्लाइट से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टी-1डी पहुंचीं और रात आठ बजे राजनगर पार्ट-2 स्थित अपने घर जाने के लिए उबर कैब ली। रास्ते में एक जगह दो युवक आपस में लड़ रहे थे।

इस कारण वहां जाम लग गया था। कैब भी जाम में फंस गई तो चालक रामसेवक नीचे उतरकर दोनों युवकों से भिड़ गया। इस पर दोनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह वापस लौटा और कैब में से चाकू निकालने लगा। इस बीच दोनों युवकों ने पकड़कर उसकी फिर पिटाई की।

पूरे घटनाक्रम से युवती बुरी तरह घबरा गई और कैब से बाहर निकल आईं। दोनों युवकों ने उन्हें भी रामसेवक के साथ समझ लिया और हमला करना चाहा। उन्होंने बड़ी मुश्किल से समझाया कि वह सवारी है।

युवती के अनुसार मौके पर जुटे लोगों के कहने पर चालक बड़ी मुश्किल से उन्हें घर छोड़ने पर राजी हुआ। कैब आगे बढ़ी तो दोनों युवक उसका पीछा करने लगे।

रामसेवक ने एक सुनसान जगह पर कैब रोक दी और चाकू दिखाते हुए युवती से नीचे उतरने को कहा। उसने कहा कि वह दोनों युवकों को सबक सिखाने जा रहा है।

युवती ने उबर कंपनी से शिकायत करने की चेतावनी दी तब कहीं जाकर उसने उन्हें घर तक छोड़ा। युवती का आरोप है कि कैब का जीपीएस शुरू में काफी देर तक बंद था। उन्होंने पुलिस से भी शिकायत करने की बात कही है।

Comments are closed.