नशे में धुत युवकों ने लखनऊ में चौकी इंचार्ज को कार से कुचलने का किया प्रयास

लखनऊ। फन चौकी के पास नशे में धुत युवकों ने गुरुवार देर रात जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पहुंचे युवकों ने चौकी इंचार्ज विजय सिंह को कार से कुचलने की कोशिश की। इस दौरान दारोगा बाल-बाल बच गए।

एसएसआइ गोमतीनगर के मुताबिक आरोपित तीन युवक नशे में धुत होकर चौकी के पास खड़े आइसक्रीम के ठेले वाले से अभद्रता कर रहे थे। काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा, जिसकी सूचना मिलने पर विजय सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने आरोपित युवकों को वहां से जाने के लिए कहा, जिस पर वह अभद्रता करने लगे और विरोध पर कार लेकर भाग निकले। पीछा कर रहे दारोगा ने आरोपितों की कार कुछ दूर आगे जाकर रोक ली।

एसएसआइ के मुताबिक खुद को पकड़ में आता देख एक आरोपित ने दारोगा को कार से कुचल कर भागने की कोशिश की। हालांकि चौकी इंचार्ज ने उसे मौके से दबोच लिया। इस दौरान दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक खुद को सीएम के ओएसडी का रिश्तेदार बता रहा था।

पूछताछ करने पर भी वह पुलिस वालों से भिड़ गया, जिसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। एसएसआइ ने बताया कि मूल रूप से बहराइच निवासी दुर्विजय सिंह के पास से एक लाइसेंसी असलहा भी बरामद किया गया है, जो गोमतीनगर क्षेत्र में रहता है। दुर्विजय के दो फरार आरोपितों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.