नई दिल्ली: सरकार ने बताया है कि कि पिछले साल देश भर में 822 सांप्रदायिक घटनाएं हुई जिनमें 111 लोगों की मौत हो गई और 2,384 लोग घायल हो गए. लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि 2017 में सांप्रदायिक हिंसा की सर्वाधिक 195 घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुईं जहां 44 लोग मारे गए और 542 घायल हुए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीते साल 100 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें नौ लोग मारे गए और 229 घायल हो गए. राजस्थान में ऐसी 91 घटनाएं हुईं जिनमें 12 लोग मारे गए और 175 घायल हो गए.
मंत्री ने कहा कि 2017 में बिहार में 85 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और 321 घायल हो गए. मध्य प्रदेश में 60 घटनाएं हुईं और इनमें नो लाग मारे गए और 191 घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि पिछले साल पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा की 58 घटनाएं हुईं जिनमें नौ लोग मारे गए और 230 घायल हो गए. गुजरात में 50 घटनाएं हुईं और आठ लोग मारे गए और 125 घायल हो गए.
Comments are closed.