गन्ना किसान उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा स्थान रखते हैं. कैराना में पिछले हफ्ते हुए लोकसभा उपचुनाव में गन्ना किसानों का भुगतान एक बड़ा मुद्दा बना था. जानकार बताते हैं कि बीजेपी की हार की वजह भी गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होना बना था. इस घटना से सबक लेते हुए सरकार गन्ना किसानों के जल्द से जल्द भुगतान के लिए चीनी मिलोंको राहत पैकेज की घोषणी कर सकती है.
किसानों का गन्ना बकाया 22,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाने से चिंतित सरकार नकदी की तंगी से जूझ रही चीनी मिलों के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राहत पैकेज घोषित कर सकती है ताकि किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके. सूत्र बताते हैं कि गन्ना किसानों को राहत देने तथा उनके बकाया भुगतान के लिए केंद्र सरकार 8,000 करोड़ से ज्यादा का व्यापक पैकेज लाने वाला है. गन्ना किसानों का बकाया 20,000 रुपये से ज्यादा हो गया है. माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम 2019 के आम चुनावों में किसानों को आकर्षित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
Comments are closed.