देशभर के 800 इंजीनियरिंग कॉलज होंगे बंद : AICTE

नई दिल्ली: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) देश भर के 800 इंजीनियरिंग कॉलजों को बंद करने का फैसला कर सकता है l इसका मुख्य कारण इन कॉलजोंमें एडमिशन काम होना पर पिछले कुछ सालों से सीटों का खाली रहना है l

मिले खबरों कै अनुसार AICTE कै कड़े नियमों कि वजह सए हर साल तकरीबन 150 कॉलेज को बद हो जाता है l काउंसिल के नियमों के अनुसार जीन कोलेजो आधारभूत संरचना की कमी है और पांच सालों तक 30% से कम एडमिशन होते है उनको बंद कर दिया जाता है l इसकी जानकारी AICTE के चेयरमैन अनिल दत्तात्रेय ने एक कार्यक्रम मे दिया l 

पिछले चार सालों में देश भर में 410 कालेजो को बंद करने की मंजूरी दे दी गई है l इसमें कर्नाटक को 20 सहित तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महारास्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश के कालेजे शामिल है l 

 

 

Comments are closed.