तेल अवीव: मंगलवार को मोदी जब इसराइल पहुंचे तब उन के स्वागत के लिए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेंयाहू अपने मंत्रिमंडल के साथ एअरपोर्ट पर उन का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे l
मोदी का जैसा स्वागत हुआ ऐसा स्वागत सिर्फ अमेरिकन राष्ट्रपति और पोप का होता है l मतलब भारत इसराइल के लिए कितना खास है यह उन की इस गर्मजोशी से पता चलता है l
मोदी का स्वागत नेतान्याहू ने हिंदी मे बोलकर की मेरे दोस्त आप का स्वागत है कर के किया l उन्होने बोला की इसराइल इस दिन का पिछले 70 सालों से इंतज़ार कर रहा था आज वह दिन पूरा हुआ l इसराइल और भारत मिलके नया समीकरण बनायेंगे l
आज मोदी वह इसराइल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन से मुलाकात करेंगे l साथ ही वो बेबी मोशो से मिलेंगे जिस के माता पिता मुंबई हमले मे मारे गये थे l मोदी वह रक्षा , कृषि सहित कुछ महत्वपूर्ण एरियाज मे समझौता कर सकते है l
– दौरे के तीसरे और आखिरी दिन गुरुवार को मोदी, नेतन्याहू के साथ हाइफा कब्रिस्तान जाएंगे, जहां पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को दफनाया गया था।
– इसके बाद दोनों नेता गैल मोबाइल-इंट्रीग्रेटेड वाटर प्यूरीफिकेशन देखने जाएंगे। इसे हाई क्वालिटी पीने का पानी तैयार करने के लिए बनाया गया है। इसका इस्तेमाल आपदा के वक्त पीने के पानी मुहैया कराने भी किया जाता है।
Comments are closed.